BATAO KAHAN MILEGA SHYAM-KRISHNA BHAJAN
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
चरण पाड़ुका लेके सबसे, पूच्च्छ रहे रस्खान,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
वो नन्हा सा बालक है, सावली सी सूरत है,
बाल घुंघराले उसके, पहेंटा मोर मुकुट है,
नैन उसके कजरारे, हंत नन्हे से प्यारे,
बाँध पेजानिया पग मेी, बड़े दिलकश है नजारे,
घायल कर देती है दिल को, घायल कर देती है दिल को,
उसकी एक मुस्कान,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
चरण पाड़ुका लेके सबसे, पूच्च्छ रहे रस्खान,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
वो नन्हा सा बालक है, सावली सी सूरत है,
बाल घुंघराले उसके, पहेंटा मोर मुकुट है,
नैन उसके कजरारे, हंत नन्हे से प्यारे,
बाँध पेजानिया पग मेी, बड़े दिलकश है नजारे,
घायल कर देती है दिल को, घायल कर देती है दिल को,
उसकी एक मुस्कान,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
संज़ह मेी आया जिसका, पता तू पुच्छ रहा है,
वो ही बांके बिहारी जिसे तू ढूँढ रहा है,
कही वो श्याम कहता, खि वो कृष्णा मुरारी,
कोई सावावरिया कहता, कोई गोवर्धन धरी,
नाम हज़ारो है उसके, नाम हज़ारो है उसके,
काई जगह मेी धाम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
वो ही बांके बिहारी जिसे तू ढूँढ रहा है,
कही वो श्याम कहता, खि वो कृष्णा मुरारी,
कोई सावावरिया कहता, कोई गोवर्धन धरी,
नाम हज़ारो है उसके, नाम हज़ारो है उसके,
काई जगह मेी धाम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
मुझे ना रोको भाई, मेरी समझो मजबूरी,
श्याम से मिल लेने दो, बोहोट ही कम ज़रूरी,
सीढ़ियो से मंदिर के, दल कर अपना डेरा,
कभी तो घर के बाहर श्याम आएगा मेरा,
इंतेजार करते करते ही, इंतेजार करते करते ही,
सुबह से हो गयी शाम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
जाग कर राती बिताई, भोर होने को आई,
तभी उसके कानो मेी कोई आहत सी आई,
वो आयेज पिकचे देखे, वो देखे डाए बाए,
वो चारो और ही देखे, नज़र कोई ना आए,
झुकी नज़र तो कदमो मेी ही, झुकी नज़र तो कदमो मेी ही,
बेता नन्हा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
श्याम से मिल लेने दो, बोहोट ही कम ज़रूरी,
सीढ़ियो से मंदिर के, दल कर अपना डेरा,
कभी तो घर के बाहर श्याम आएगा मेरा,
इंतेजार करते करते ही, इंतेजार करते करते ही,
सुबह से हो गयी शाम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
जाग कर राती बिताई, भोर होने को आई,
तभी उसके कानो मेी कोई आहत सी आई,
वो आयेज पिकचे देखे, वो देखे डाए बाए,
वो चारो और ही देखे, नज़र कोई ना आए,
झुकी नज़र तो कदमो मेी ही, झुकी नज़र तो कदमो मेी ही,
बेता नन्हा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
ख़ुसी से गदगद होकर, गोद मेी उसे उठाया,
लगा कर के सिने से, बहोट ही प्यार लूटाया,
पाड़ुका पहनने को, पाओ ज्यसए ही उठया,
नज़ारा ऐसा देखा, कलेजा मूह को आया,
काटे चुभ चुभ क्र के घायल, काटे चुभ चुभ क्र के घायल,
हुए थे नन्हे पाओ,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
लगा कर के सिने से, बहोट ही प्यार लूटाया,
पाड़ुका पहनने को, पाओ ज्यसए ही उठया,
नज़ारा ऐसा देखा, कलेजा मूह को आया,
काटे चुभ चुभ क्र के घायल, काटे चुभ चुभ क्र के घायल,
हुए थे नन्हे पाओ,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
बताओ कहा मिलेगा श्याम, बताओ कहा मिलेगा श्याम,
खबर देते तो खुद ही, तुम्हारे पास मेी आता,
ना पग मेी च्चाले पड़ते ना चुभता कोई कटा,
च्चवि ज्यासी तू मेरी, बसा के दिल मेी लाया,
उसी ही रूप मेी तुमसे यहा मेी मिलने आया,
गोकुल से मई पेडल आया, गोकुल से मई पेडल आया, टतेरे लिए वृीजधाम,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
ना पग मेी च्चाले पड़ते ना चुभता कोई कटा,
च्चवि ज्यासी तू मेरी, बसा के दिल मेी लाया,
उसी ही रूप मेी तुमसे यहा मेी मिलने आया,
गोकुल से मई पेडल आया, गोकुल से मई पेडल आया, टतेरे लिए वृीजधाम,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
श्याम की बाते सुनके कभी वो हुआ दीवाना,
कहा मुझको भी डेडॉ, अपने चरनो मेी ठिकाना,
तू मलिक है दुनिया का यह मयने जान लिया है,
लिखूंगा पात्रा तेरे ही आज से तान लिया है,
स्याम प्रेम रस बरसा सोनू, स्याम प्रेम रस बरसा सोनू,
ख़ान बना रस्खान,
कांतो पे चल कर के रखते अपने भगत का मान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
कहा मुझको भी डेडॉ, अपने चरनो मेी ठिकाना,
तू मलिक है दुनिया का यह मयने जान लिया है,
लिखूंगा पात्रा तेरे ही आज से तान लिया है,
स्याम प्रेम रस बरसा सोनू, स्याम प्रेम रस बरसा सोनू,
ख़ान बना रस्खान,
कांतो पे चल कर के रखते अपने भगत का मान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,
भाओ के भूके है बहगवान, भाओ के भूके है बहगवान,