भक्त खड़े है द्वार मैया उपकार हो जाए लिरिक्स

Bhakt Khade Hai Dwar Maiya Upkar Ho Jaye

भक्त खड़े है द्वार मैया उपकार हो जाए लिरिक्स (हिन्दी)

भक्त खड़े है द्वार मैया,
उपकार हो जाए,
तेरे दर्शन पाकर,
मैया बेड़ा पार हो जाए,
हो तेरे दर्शन पाकर,
मैया बेड़ा पार हो जाए।।

हाथ में खप्पर,
आंखो में लाली,
चामुंडा काली,
हो तेरी महिमा अपरमपार,
तू है देवी रखवाली,
ओ मां काली कंकाली,
तु भर दे झोली खाली।।

गले में मुंडन माला,
हाथ में सीस लिया काली,
अकाल भी उसको क्या मारे,
जो भक्त तेरा काली,
ओ मैया शेरोवाली,
तेरी हर बात निराली।।

खड़क हाथ त्रिशूल लिये,
मां काली कंकाली,
तेरे नाम की महिमा भारी,
तु हैं देवी रखवाली,
लखन जब द्वार पे आए,
कभी न जाए खाली।।

भक्त खड़े है द्वार मैया,
उपकार हो जाए,
तेरे दर्शन पाकर,
मैया बेड़ा पार हो जाए,
हो तेरे दर्शन पाकर,
मैया बेड़ा पार हो जाए।।

गायक / प्रेषक लखन सियोता।

भक्त खड़े है द्वार मैया उपकार हो जाए Video

भक्त खड़े है द्वार मैया उपकार हो जाए Video

Browse all bhajans by Lakhan Siyota
See also  सोना लागो मारा सांवरा रूडा रूपाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts