भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन लिरिक्स

Bhakto Ke Har Kasht Mitaye Shyam Prabhu Ki Jyoti

भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन लिरिक्स (हिन्दी)

ये भी देखे श्री श्याम प्रभु की जिस घर में।

भक्तों के हर कष्ट मिटाए,
श्याम प्रभु की ज्योति,
तुझे हर चिंता से मुक्त करेगी,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति।।

श्याम बहादुर आलूसिंह जी,
ने ये रीत चलाई,
श्याम प्रभु से मिलने की ये,
सबसे सरल उपाई,
मन का अँधेरा दूर भगाए,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति।।

रंक या राजा जिसने भी,
बाबा की ज्योत जगाई,
श्याम प्रभु ने आकर के,
उसे अपनी झलक दिखाई,
ये ऊंच नीच का भेद मिटाए,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति।।

ना ही चढ़ाओ अन्न और धन तुम,
ना हिरे ना मोती,
ये ज्योति बस मांगे माधव,
पापों की आहुति,
ये क्रोध अहम् का भोग लगाए,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति।।

भक्तों के हर कष्ट मिटाए,
श्याम प्रभु की ज्योति,
तुझे हर चिंता से मुक्त करेगी,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति।।

See also  दिनों के नाथ हे करूणानिधि तेरे सामने एक दुखियारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Pramod Tripathi

भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन Video

भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन Video

Browse all bhajans by Pramod Tripathi

Browse Temples in India