भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी लिरिक्स

Bhakto Ko Darshan De Gaya Re Mera Shish Ka Dani

भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी लिरिक्स (हिन्दी)

भक्तों को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी,
शीश का दानी ये है महाबलवानी,
सबके मन को भा गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

भक्तों ने पूछा बाबा,
नाम तेरा क्या है,
खाटू वाला बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

भक्तों ने पूछा बाबा,
धाम तेरा क्या है,
खाटू धाम बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

भक्तों ने पूछा,
सवारी तेरी क्या है,
लीला घोडा बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

भक्तों ने पूछा,
श्रृंगार तेरा क्या है,
केसरिया बागा बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

भक्तों ने पूछा बाबा,
भोग तेरा क्या है,
खीर चूरमा बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

भक्तों ने पूछा बाबा,
प्यारा तुझे क्या है,
भक्ति भाव बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

See also  राधा शक्ति है कृष्ण मेरे श्री भगवान् | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

भक्तों को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी,
शीश का दानी ये है महाबलवानी,
सबके मन को भा गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

Singer Ayush / Piyush

भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी Video

भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी Video

Browse all bhajans by ayush piyush

Browse Temples in India

Recent Posts