Bhola Bhala Mukhda Hai Chal Matwali
Bhola Bhala Mukhda Hai Chal Matwali

Bhola Bhala Mukhda Hai Chal Matwali | “Khatu Shyam Bhajan ” | Pappu Sharma Live | Devotional Song

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली,
अपने भक्तो की बाबा करे रखवाली,
लाखो दीवानों को सम्बाल ने वो आया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चड़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली…..

अरे श्याम पे भरोसा कर जब तू आया है,
याद रख श्याम की नजर में भी आया है,
दिल से पुकार दर्शन देने आया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चड़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली…..

अरे कभी भी स्वयं को अकेला मत समजना,
पास खड़ा है तेरे श्याम सलोना,
वैसी ही ईशा लेके आया वैसा ही फल पाया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चड़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली…..

हर इक भक्त की खबर रखता है,
उसे देगा श्याम जो सबर रखता है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चड़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली…..

Browse all bhajans by Pappu Sharma
See also  कीर्तन में धूम मचा जइयो मेरे खाटू के सांवरिया Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts