भोले आया तेरे दर पर सर झुकाने को Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भोले आया तेरे दर पर सर झुकाने को Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भोले आया तेरे दर पर सर झुकाने को लिरिक्स

Bhole Aaya Tere Dar Par Sar Jhukane Ko

भोले आया तेरे दर पर सर झुकाने को लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: – श्री राम जानकी।

भोले आया तेरे दर पर,
सर झुकाने को,
छोड़कर पीछे झूठे ज़माने को,
छोड़कर पीछे झूठे ज़माने को,
भोले आया तेरे दर पे,
सर झुकाने को।।

दुनिया को देखकर,
अब ये तय कर लिया,
शिव की भक्ति में,
अब ये ह्रदय कर लिया,
छोड़ आया मैं अब हर,
बहाने को,
छोड़ आया मैं अब हर,
ठिकाने को,
भोले आया तेरे दर पे,
सर झुकाने को।।

पा के दर्शन तेरा,
काम बनता मेरा,
अब तो लगता नहीं,
और कही दिल मेरा,
मैं तड़पता था,
दर तेरे आने को,
अब बता दूँ मैं ये,
इस ज़माने को,
भोले आया तेरे दर पे,
सर झुकाने को।।

भोले आया तेरे दर पर,
सर झुकाने को,
छोड़कर पीछे झूठे ज़माने को,
छोड़कर पीछे झूठे ज़माने को,
भोले आया तेरे दर पे,
सर झुकाने को।।

भोले आया तेरे दर पर सर झुकाने को Video

भोले आया तेरे दर पर सर झुकाने को Video

Browse all bhajans by Gajendra Pratap Singh
See also  बम बम बम मेरे भोले भंडारी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts