बिगड़ी बना दो सरकार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बिगड़ी बना दो सरकार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बिगड़ी बना दो सरकार भजन लिरिक्स

Bigdi Bana Do Sarkar Bhajan

बिगड़ी बना दो सरकार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तुझको पुकारे मेरा प्यार।

बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार।।

कबसे दयालु,
फैला के दामन तेरे,
दर पे खड़े है,
हमपे भी अपनी,
रहमत लुटाओ,
हम भी हारे हुए है,
देखो इधर भी एक बार,
देखो इधर भी एक बार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार।।

सारा जमाना,
हँसता है कान्हा मुझे,
दे दे के ताना,
लाज तुम्हारी मेरी,
दाव पे लगी है,
सुनले ओ मेरे कान्हा,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार।।

तुम ही बताओ,
बोझ ग़मो का कैसे,
अकेले सँभालु,
माधव की चाहत,
दुखड़ो से राहत,
हमको दे दो दयालु,
मेरा भी जीवन दो संवार,
मेरा भी जीवन दो संवार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार।।

बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार।।

बिगड़ी बना दो सरकार भजन Video

बिगड़ी बना दो सरकार भजन Video

Browse all bhajans by Arpita Pandit
See also  Shree Laxmi Amritwani By Kavita Paudwal I Sampoorna Mahalakshmi Poojan

Browse Temples in India

Recent Posts