बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके आना पड़ेगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Get ready to be mesmerized by the soulful voice of Sangeet Pandey in “बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया”, a heart-wrenching bhajan that speaks directly to the soul. This devotional song is a poignant expression of a devotee’s longing to reach the divine, despite being unworthy and imperfect.

Sangeet Pandey’s emotive voice brings to life the powerful lyrics, which describe the devotee’s humble request to be accepted by the divine, even without having washed their feet or prepared themselves. The song is a beautiful expression of surrender, as the devotee acknowledges their limitations and imperfections, yet yearns to be close to the divine.

बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके आना पड़ेगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तेरी बेवफाई का शिकवा।

बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा ना केवट चलेगी ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।।

अभी जल मंगाऊं चरण को धुलाऊँ,
पीयूं जल मैं खुद और कुटुंब को पिलाऊं,
मेरी बात मानो ओ राम रमैया,
कहा मैंने जो वो निभाना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।।

सुना है चरण में वो जादू है भारी,
कभी एक पत्थर बना डाला नारी,
मेरा तो सहारा यही एक नैया,
तुम्हें शंका मेरी मिटाना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।।

किराया ना देना नहीं मुझको लेना,
किया जैसा मैंने वैसा तुम कर देना,
तुम्ही तो हो स्वामी जग के खिवैया,
कभी पास मुझको भी आना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।।

See also  सुनो मैया मेरी सरकार दास तेरा हो जाऊं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा ना केवट चलेगी ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।।

बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके आना पड़ेगा Video

बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके आना पड़ेगा Video

स्वर संगीत पांडेय प्रयागराज।

Browse all bhajans by Sangeet Pandey

Browse Temples in India