चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन लिरिक्स

Chad Gayi Naam Khumari Mainu

चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन लिरिक्स (हिन्दी)

चढ़ गई नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गई नाम खुमारी,
कमली रमली जोगन रोगन,
कर गया बांके बिहारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी।।

कोई दवा ना होवे जिसदी,
लगया रोग निराला,
नाम श्याम दा ले के मैनू,
दे दो जहर प्याला,
उसदे नाम दी बुटी सखियो,
सब रोगा ते भारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी।।

जिसदे नाम दी मैं हाँ जोगन,
ओ वृन्दावन वासी,
आके अपना दर्श दिखा दे,
मर ना जावा प्यासी,
कुंडला वाले श्याम नू कह दो,
ओ जीतया मैं हारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी।।

चाँद सितारे स्वर्ग नजारे,
कुछ ना मैनू भावे,
झल्ला होके दिल ऐ पुकारे,
इको नगमा गावे,
एक पासे मेरा श्याम प्यारा,
दूजे दुनिया सारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी।।

नाम खुमारी चढ़ गई ऐसी,
आप ही रोवा हँसा,
सागर दिल दा हाल अपना,
आ मैं तैनू दसा,
मिल जावे जे मुरली वाला,
जावा वारी वारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी।।

चढ़ गई नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गई नाम खुमारी,
कमली रमली जोगन रोगन,
कर गया बांके बिहारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी।।

गायक बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज।

चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन Video

चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन Video

See also  रहना श्यामा तेरी नगरी Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by Baba Shri Chitra Vichitra ji Maharaj

Browse Temples in India