चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा लिरिक्स

Chahe Khushiyan De Ya Gam Bhajan

चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा लिरिक्स (हिन्दी)


तर्ज तुझे ना देखूं तो चैन।

मुझे जो देंगे मेरे श्याम,
सर झुका कर मैं लूंगा,
चाहे खुशियां दे या ग़म,
मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है।।

देखे चाहे जैसे मुझे रख लो।

जीवन मेरा तेरे ही हवाले रहे,
मुझको यूँ सदा तू ही संभाले रहे,
कैसे बाबा तेरा शुकराना करूँ,
तेरे ही सहारे मैं गुज़ारा करूँ,
गुज़ारा करूँ,
हर पल यूँ ही तेरा,
गुण गाकर मैं लूंगा,
चाहे खुशियाँ दे या ग़म,
मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है।।

देर ही सही पर होता भला,
संकट के आगे मेरे बाबा खड़ा,
जब जब देता करता हिसाब नहीं,
तेरी कृपा का बाबा जवाब नहीं,
जवाब नहीं,
तेरे आगे झोली को,
फैला कर मैं लूंगा,
चाहे खुशियाँ दे या ग़म,
मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है।।

चिंता ना अब कोई फिकर मुझे,
पल पल की है मेरी खबर तुझे,
झुमु नाचूं गाऊं मैं तो मौज करूँ,
कृपा से ये तेरी मैं तो रोज़ करूँ,
मैं रोज़ करूँ,
राखी संग बाबा को,
रिझाकर मैं लूंगा,
चाहे खुशियाँ दे या ग़म,
मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है।।

See also  मैनु सोहने तेरे दीदार दी आद्दत पे गई है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

मुझे जो देंगे मेरे श्याम,
सर झुका कर मैं लूंगा,
चाहे खुशियां दे या ग़म,
मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है,
मुझे तो मेरा श्याम,
देगा जो सही है।।

Singer Pankaj Bansal

चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा Video

चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा Video

Browse all bhajans by Pankaj Bansal

Browse Temples in India

Recent Posts