Pagal Vrindavan Dham, Chitra Vichitra Bhajan - Hum Pagal Hai Pagal Vrindavan Dham Ke
Pagal Vrindavan Dham, Chitra Vichitra Bhajan - Hum Pagal Hai Pagal Vrindavan Dham Ke

हम पागल हैं पागल वृन्दावन धाम के
वृन्दावन धाम के, श्री श्यामा शाम के

डोले श्याम नाम के पागल, वृन्दावन पागल खाने में
मस्ती में मस्त हैं रहते, मिले पागलपन नज़राने में
मन तू भी पागल हो जा, मस्ताने तरंग में खो जा
चढ़ जाए ना साफिर नाम के जाम में, 
हम पागल हैं पागल वृन्दावन धाम के

पूरे मन से जो लग जाता, वो लग कर कुछ पा लेता है
सदा अंग संग हरी रहता पर ध्यान ना कोई देता है
कोई झूठे नाम के पागल, कोई सच्चे श्याम के पागल,
जहा दूर दूर तक पागल जगत तमाम में,
हम पागल हैं पागल वृन्दावन धाम के

कितने हुए अब तक पागल इन की न कोई समायी
मीरा करमा विधुरानी शबरी गोपाली बाई
पावन भक्तो के चरित्र हृदय को करे पवित्र 
पागल करे ‘चित्र विचत्र’ श्री राधा नाम के
हम पागल हैं पागल वृन्दावन धाम के

Browse all bhajans by Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
See also  कर माँ की जय जय कार दुःख अपने मिटा ले | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Browse Temples in India