चूरू नगरीया में देखो छाई है खुशियां भारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चूरू नगरीया में देखो छाई है खुशियां भारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चूरू नगरीया में देखो छाई है खुशियां भारी लिरिक्स

Churu Nagariya Me Dekho Chhayi Hai Khushiyan Bhari

चूरू नगरीया में देखो छाई है खुशियां भारी लिरिक्स (हिन्दी)

चूरू नगरीया में देखो,
छाई है खुशियां भारी,
जन्म लिया श्री बाबोसा ने,
झूमे नर और नारी,
पन्ना नाम धराया हो,
पन्ना नाम धराया,
वो लागे बड़ा प्यारा,
ढोल बजाओ बजाओ नगाड़ा।।

माघ शुक्ल की पंचमी की,
मंगल घड़ियां आई,
माँ छगनी के आंगनिये में,
गुंज रही शहनाई,
पलने में वो झुले ललना हो,
पलने में वो झुले ललना,
घेवरचंद का दुलारा,
ढोल बजाओ बजाओ नगाड़ा।।

चंदा जैसा मुखडा देखो,
गोरे गोरे गाल है,
छोटे छोटे हाथ ये प्यारे,
घुंगर वाले बाल है,
सूरज सम है तेज इनका हो,
सूरज सम है तेज इनका,
चमके ज्यो नभ तारा,
ढोल बजाओ बजाओ नगाड़ा।।

धरती झूमे अम्बर झूमें,
झूमे दशो दिशाए,
महाबली हनुमान जिसपे,
अपनी कृपा बरसाये,
दिल में बिठाके तुझको हो,
दिल मे बिठाके तुझको,
दिलबर बोल रहे जयकारा,
ढोल बजाओ बजाओ नगाड़ा।।

चूरू नगरीया में देखो,
छाई है खुशियां भारी,
जन्म लिया श्री बाबोसा ने,
झूमे नर और नारी,
पन्ना नाम धराया हो,
पन्ना नाम धराया,
वो लागे बड़ा प्यारा,
ढोल बजाओ बजाओ नगाड़ा।।

गायिका नम्रता करवा कोठारी मुम्बई।
लेखक दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

चूरू नगरीया में देखो छाई है खुशियां भारी Video

चूरू नगरीया में देखो छाई है खुशियां भारी Video

Browse all bhajans by Namrata Karva
See also  सारे पा लो जी राम नाम दा गहना Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India