डमरू बजा रहे भोले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
डमरू बजा रहे भोले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

डमरू बजा रहे भोले भजन लिरिक्स

Damru Baja Rahe Bhole

डमरू बजा रहे भोले भजन लिरिक्स (हिन्दी)

डमरू बजा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
होकर मस्त मलंग उमंग में,
नाच रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।

सारी चिंता हरने वाले,
मुक्त पाप से करने वाले,
सारी चिंता हरने वाले,
मुक्त पाप से करने वाले,
समसानो की रमा के धूनी,
उडा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।

जोगी ये मेरा मतवाला,
पल में पी गया विष का प्याला,
जोगी ये मेरा मतवाला,
पल में पी गया विष का प्याला,
देखो इन का ढंग निराला,
दिखा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।

सुरेन्द्र सिंह जो शरण में आता,
जीवन का वो हर सुख पाता,
सुरेन्द्र सिंह जो शरण में आता,
जीवन का वो हर सुख पाता,
झोली से खुशीयां ये अपनी,
लुटा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।

डमरू बजा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
होकर मस्त मलंग उमंग में,
नाच रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।

डमरू बजा रहे भोले भजन Video

डमरू बजा रहे भोले भजन Video

Browse all bhajans by surendra singh nithora
See also  भोले को कैसे मैं मनाऊं रे मेरा भोला ना माने भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India