ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी लिरिक्स

Dar Chhod Ke Jaaunga Na Maiya

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दिल तोड़ के हंसती।

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।

जैसे औरों के किए है दुख दूर माँ,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर माँ,
ओ मेरे सपने भी,
ओ मेरे सपने भी होके दयालु,
माँ तुम्ही साकार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।

जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
हो जब किसी दिन,,
हो जब किसी दिन रहम तुझे आया,
निराला उपकार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।

दूर भक्तों से मैया रह ना पाओगी,
आज रूठी हो तो कल मान जाओगी,
हो सारी रहमतों को,
हो सारी रहमतों को मौज में आके,
माँ मुझपे निसार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।

काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है माँ किस्मते संवारना,
हो मैंने जिद कर,
हो मैंने जिद कर झोली जो पसारी,
तो कैसे इंकार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।

See also  हारे को एक सहारो है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी Video

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी Video

Browse all bhajans by Sonu Nigam

Browse Temples in India

Recent Posts