दया कर कन्हैया दया कर मुरारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी लिरिक्स

Daya Kar Kanhaiya Daya Kar Murari

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तुम्ही मेरे मंदिर।

दया कर कन्हैया,
दया कर मुरारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी।।

तुम्हारा मेरा प्यार,
नया तो नहीं है,
मेरे वास्ते तू तो,
दयालु वही है,
चले आओ लीले की,
करके सवारी,
चले आओ लीले की,
करके सवारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

तुम्ही मेरे अरमा,
मुरली मनोहर,
तुम ही तो मेरी,
पुरानी धरोहर,
नया रंग लाई है,
दाता की यारी,
नया रंग लाई है,
दाता की यारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

शिकंजे में तेरे,
ये जीव आ गया है,
मुझे दीनबंधु का,
पता पा गया है,
तेरी चुभ गई है,
नयन की कटारी,
तेरी चुभ गई है,
नयन की कटारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

तुम्ही तो मधुर हो,
बंसी के बजैया,
तुम्ही श्याम बहादुर,
शिव के खिवैया,
सागर के दिल में है,
मिलन की खुमारी,
सागर के दिल में है,
मिलन की खुमारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

दया कर कन्हैया,
दया कर मुरारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी।।

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी Video

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी Video

Browse all bhajans by sagar sawariya
See also  नैनों में श्याम समायो | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts