दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में लिरिक्स

Daya Karo Meri Maa Narayani Takat Tere Naam Me

दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में लिरिक्स (हिन्दी)

दुर धरा से आई मैया,
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।

बुरा कहा मुझे भला कहा,
दुनिया ने ताना मारा है,
विनती सुनना मेरी मैया,
तु ही मेरा सहारा है,
मैं दुखियारी अबला हूँ माँ,
नमन करूँ हर बार मैं,
दया करो मेरी मां नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।

मैं जब जग से हारा मैया,
तब आया तेरे दरबार में,
लाज रखो माँ नारायणी,
सर तेरे दरबार में,
आसा है विश्वास तुम्ही पर,
होऊंगी ना निराश मैं,
दया करो मेरी मा नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।

मैं बालिका मैया तेरी,
बहुत बड़ी नादान हूँ,
क्षमा करो मेरी सारि गलती,
जो तुझको बीसराई हूँ,
पंकज सेन काकलवाडा को,
महीमा तेरी गाया है,
दया करो मेरी मा नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।

दुर धरा से आई मैया,
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।

दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में Video

दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में Video

Browse all bhajans by GANESH SAIN AMAWARA
See also  मात पिता से दगो जो करेगो चार जनम पछतावेगो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts