दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन लिरिक्स

De De Ab To Saware Jivan Me Tu Saath

दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।।

क्यों मेरे जीवन में यूँ,
इतना अँधेरा है,
जहाँ इनायत है तेरी,
वहां वसेरा है,
कर दे मेहर दीन पे,
जाने सारी बात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।।

हर घड़ी दर पे तेरे,
रहमत बरसती है,
मिलने को तुमसे मेरी,
अब रूह तरसती है,
कब तक बाबा खड़ा रहूं,
दर तेरे दिन रात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।।

भीड़ में मुझको कहीं तुम,
भूल ना जाना,
रो रहा कबसे तेरे,
ये दर पे दीवाना,
धर दे अब जालान के,
सिर पे अपना हाथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।।

दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।।

Singer Chanchal Bhati
Lyrics Pawan Jalan Bhiwani

दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन Video

दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन Video

Browse all bhajans by C Chanchal Bhati
See also  जब से आई शरण श्याम की मै मैंने मन की मति को छोड़ डाला, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India