दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल लिरिक्स

De Do Apni Naukari Ujjain Ke Mahakal

दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल लिरिक्स (हिन्दी)

बस इतनी सी किरपा कर दो,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
दे दो अपनी नोकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

हर दिन बाबा रोज सुबह शाम,
तेरे दर पर आऊंगा,
जल बेल पत्र भंगिया फूलो से,
तेरा श्रंगार सजाऊंगा
उज्जैन नगरी बाबा तेरी,
दुनिया में है महान,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

उज्जैन सो कोई धाम नही,
और महाकाल सो नाम नही,
कहलाते उज्जैन के राजा,
महाकाल तुमसा ना कोई,
मुझे दे दो अपनी नोकरी,
मेरे खुल जाए सब भाग,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

ना ही भटक तू जगत में बंदे,
एक सहारा तेरा ये,
सारी दुनिया झूठा झमेला,
सच्चा साथी एक ही ये,
अंत समय जो आया,
तो आएगा तु भी यहां,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

बस इतनी सी किरपा कर दो,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

लवप्रीत विश्वकर्मा।

दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल Video

दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल Video

Browse all bhajans by Loveprit Vishwakarma
See also  मैं तो हुई श्याम तेरी दीवानी | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts