देखा अपने आप को मेरा दिल दीवाना हो गया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
देखा अपने आप को मेरा दिल दीवाना हो गया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

देखा अपने आप को मेरा दिल दीवाना हो गया लिरिक्स

Dekha Apne Aap Ko Mera Dil Deewana Ho Gaya

देखा अपने आप को मेरा दिल दीवाना हो गया लिरिक्स (हिन्दी)

देखा अपने आप को,
मेरा दिल दीवाना हो गया,
ना छेड़िये यारों मुझे,
मैं खुद मस्ती में आ गया।।

लाखों सूरज और चन्द्रमा,
कुरबान है मेरे हुस्न पे,
अद्भुत छबी को देख के,
कहने से मैं सरमा गया।।

अब खुदी से बाहिर हैं हम,
इश्क कफनीं पहिन के,
सब रंग में चोला रंगा,
दीदार अपना पा गया।।

अब दिखता नहीं कोई मुझे,
दुनियां में मेरे ही सिवा,
दुई का दफ्तर फठा,
सारा भ्रम विला गया।।

अचलराम अब खुदबखुद है,
महबूब मुझ से ना जुदा,
निज नूर में भरपूर हो,
अपने में आप समा गया।।

देखा अपने आप को,
मेरा दिल दीवाना हो गया,
ना छेड़िये यारों मुझे,
मैं खुद मस्ती में आ गया।।

देखा अपने आप को मेरा दिल दीवाना हो गया Video

देखा अपने आप को मेरा दिल दीवाना हो गया Video

गायक राधेश्याम शर्मा।
रचना स्वामी अचलराम जी महाराज।
प्रेषक सांवरिया निवाई।

Browse all bhajans by Pt. Radheshyam Ji Sharma
See also  धीन धीन ओ तंवरा री जाई पुंगलगढ परणाई ओ राम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts