देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे भजन लिरिक्स

Dekho Zara Dekho Ye Khatu Ke Nazare

देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज पूछो ज़रा पूछो।

देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे,
आते हैं यहां पे सभी हारे के सहारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे।।

चल के जो खाटू धाम आए,
कुछ सुबह कुछ शाम आए,
हो हो हो,
चल के जो खाटू धाम आए,
कुछ सुबह कुछ शाम आए,
जुबां पे जिनके नाम तेरा,
श्याम उन्हीं के काम आए,
जो आ गए वो ही पा गए,
श्याम चरणों में देता जगह,
श्रद्धा से जो देखो पास बैठा वो तुम्हारे,
रख के भरोसा मन जो भी पुकारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे।।

शाम को जो अपनाता है,
कष्ट से ना घबराता है,
हो हो हो,
शाम को जो अपनाता है,
कष्ट से ना घबराता है,
रहे सांवरिया साथ सदा,
श्याम के जो गुण गाता है,
सानी नहीं दानी नहीं,
कोई दूजा जगत में बड़ा,
उन पर कृपा है श्याम जिनको निहारे,
पल में बना दे बिगड़ी करे वारे न्यारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे।।

कैसी श्याम की माया है,
कहीं धूप कहीं छाया है,
हो हो हो,
कैसी श्याम की माया है,
कहीं धूप कहीं छाया है,
निर्धन हो या धन वाले,
सबपे श्याम का साया है,
फिर क्यों डरे धीरज धरे,
जो है श्याम संग में खड़ा,
जो हुआ दीवाना देखें उसने ही नजारे,
चमका दे क़िस्मत चमके भाग्य के तारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे।।

See also  जपो राधे राधे जपो राधे राधे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे,
आते हैं यहां पे सभी हारे के सहारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे।।

Singer Shweta Agrawal

देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे भजन Video

देखो जरा देखो ये खाटू के नज़ारे भजन Video

Browse all bhajans by Shweta Agrawal

Browse Temples in India