ढाई अक्षर प्रेम का है रीझे प्रेम से बाबोसा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ढाई अक्षर प्रेम का है रीझे प्रेम से बाबोसा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ढाई अक्षर प्रेम का है रीझे प्रेम से बाबोसा लिरिक्स

Dhai Akshar Prem Ka Hai Rijhe Prem Se Babosa

ढाई अक्षर प्रेम का है रीझे प्रेम से बाबोसा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: भला किसी का कर न।

ढाई अक्षर प्रेम का है,
रीझे प्रेम से बाबोसा,
प्रेम करो हर प्राणी से,
ये बोल रही है बाईसा।।

जिस घर में हो प्रेम परस्पर,
उस घर मे आते भगवान,
साग विदुर घर खाया कृष्ण ने,
छोड़ दिये छप्पन पकवान,
प्रेम की गंगा बहाते चलो तुम,
प्रेम से उठे न भरोसा,
प्रेम करो हर प्राणी से,
ये बोल रही है बाईसा।।

प्रेम से करना साधना तुम,
करना प्रेम से ही भक्ति,
प्रेम के वश में आये बाबोसा,
प्रेम में ही ऐसी शक्ति,
प्रेम से सारे काम बनेगे,
काम न आवे ये पैसा,
प्रेम करो हर प्राणी से,
ये बोल रही है बाईसा।।

बाबोसा की भक्ति करलो,
प्रेम का दीप जलाकर के,
राग द्वेष की भावना,
एक दूजे से मिटाकर के,
दिलबर फिर जीवन जीने की,
आ जायेगी परिभाषा,
प्रेम करो हर प्राणी से,
ये बोल रही है बाईसा।।

ढाई अक्षर प्रेम का है,
रीझे प्रेम से बाबोसा,
प्रेम करो हर प्राणी से,
ये बोल रही है बाईसा।।

ढाई अक्षर प्रेम का है रीझे प्रेम से बाबोसा Video

ढाई अक्षर प्रेम का है रीझे प्रेम से बाबोसा Video

गायिका सुजाता त्रिवेदी जी।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Sujata Trivedi
See also  मैया के जयकारे | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Browse Temples in India