दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला लिरिक्स

Dulha Ujjaini Wala Pahne Hai Mund Ki Mala

दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज कजरा मोहब्बत वाला।

दूल्हा उज्जैनी वाला,
पहने है मुंड की माला।

दोहा शिव समान दाता नहीं,
ना विपत निवारण हार,
लज्जा मोरी राखियो,
शिव नंदी के असवार।

दूल्हा उज्जैनी वाला,
पहने है मुंड की माला,
सज के चले है महाकाल,
लेओ रे नजर उतार।।

हल्दी के साथ में भोले,
भस्मी रमाए है,
सेहरे के साथ में भोले,
जटा बढ़ाए है,
गले में नाग की माला,
पहने है ये मृगछाला,
नंदी पे होके सवार,
लेओ रे नजर उतार।।

शेर और सियार चलते,
और भैरव अगवाड़ी है,
चामुंडा मैया चलती,
कालका महारानी है,
भूतों की टोली चलती,
प्रेतों की टोली चलती,
चलते है बाबा महाकाल,
लेओ रे नजर उतार।।

उज्जैनी नगरी सारी,
मस्ती में झूम रही है,
क्षिप्रा के पावन तट पर,
दुनिया ये घूम रही है,
पीकर के भर भर प्याले,
नाचे होकर मतवाले,
भक्तों के संग में महाकाल,
लेओ रे नजर उतार।।

दुल्हा उज्जैनी वाला,
पहने है मुंड की माला,
सज के चले है महाकाल,
लेओ रे नजर उतार।।

Singer Bittu Ji Maharaj

दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला Video

दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला Video

Browse all bhajans by Bittu Ji Maharaj
See also  अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी लख्खा जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India