एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन लिरिक्स

Ek Bar Mukh Se Jo Bol Bam Kahoge

एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज साडे नाल रहोगे तो।

मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कावड़ उठा कर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।

एक बार चल बाबा धाम,
भोले के चरणों को थाम,
मुंह माँगा वर पाएगा,
पुरे होंगे तेरे काम,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
तू जपले बम बम जपले,
हो तू जपले बम बम,
जगाले किस्मत सोइ हुई,
सोइ हुई सोइ हुई,
एक बार मुख से जों,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।

पापों से मुक्ति मिले,
हर एक संकट टले,
बलवान हो आत्मा,
भक्ति से शक्ति मिले,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जों,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।

मस्ती में हो के मगन,
भोले का गाए जा गुण,
फिर तू कहे लख्खा सुन,
पाएगा फिर दर्शन,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जों,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।

See also  चोला किस रंगिया | Lyrics, Video | Durga Bhajans

मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कावड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।

गायक लखबीर सिंह लख्खा जी।

एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन Video

एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन Video

Browse all bhajans by Lakhbir Singh Lakkha

Browse Temples in India

Recent Posts