फरियाद सुन ले प्यारे आए है तेरे द्वारे भजन लिरिक्स

फरियाद सुन ले प्यारे,
आए है तेरे द्वारे।

बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा,
हम हारे बेसहारे,
फरियाद सुन ले प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।



इज्जत ये श्याम मेरी,
तेरे नाम से जुडी है,
हम दोनों के ही पीछे,
दुनिया ये अब पड़ी है,
मेरी हार है हार तुम्हारी,
तेरी जीत है जीत हमारी,
श्याम ये दिल घबराए,
फरियाद सुनलें प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।



विश्वास है ये मुझको,
मेरी सुनाई होगी,
जीवन से श्याम मेरे,
दुःख की विदाई होगी,
मैंने लगाई है ये अर्जी,
आगे अब है तेरी मर्जी,
श्याम तुझे जो भाए,
फरियाद सुनलें प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।



जग के पिता हो तुम तो,
मुझ पे नज़र तो डालो,
अपने ‘मोहित’ को बाबा,
अपने गले लगा लो,
तुझपे दारमडार है बाबा,
तू ही है आधार हमारा,
श्याम क्यों देर लगाए,
फरियाद सुनलें प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।



बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा,
हम हारे बेसहारे,
फरियाद सुनले प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।

Browse all bhajans by Sanjay Pareek
See also  ज्योति जगा लो सिर को जुका लो | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts