गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स Lyrics

Gajanand Naav Meri Padi Majdhar Lyrics

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स Lyrics in Hindi

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तर्ज – थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकि

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है।।

तुम ही रिद्धि सिद्धि के दाता,
गजानंद पार करना,
नाव है बिच भंवर में,
मेरा उद्धार करना,
अब तो तेरे भरोसे हो ओ ओ,
मेरा परिवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है।।

मेरे ओ गणपति देवा,
करूँ अब तेरी सेवा,
भोग लड्डुअन का लगाऊं,
दूर करो कष्ट देवा,
तुझको पहले मनाता हो ओ ओ,
सारा संसार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है।।

मेरे परिवार को देवा,
सदा खुशहाल रखना,
दया की दृष्टि रखना,
तू मालामाल करना,
तेरा ही ध्यान लगता हो ओ ओ,
सेवक हर बार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है।।

गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है।।

Download PDF (गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स )

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स

See also  साँचा है तेरा दरबार ओ मैया शेरोवाली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Download PDF: गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स Lyrics

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स Lyrics Transliteration (English)

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स Video

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स Video

https://www.youtube.com/watch?v=jb31SURsN1I

Browse Temples in India

Recent Posts