गौरा तो जाएगी भोले शंकर के साथ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गौरा तो जाएगी भोले शंकर के साथ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गौरा तो जाएगी भोले शंकर के साथ लिरिक्स

Gaura To Jayegi Bhole Shankar Ke Saath

गौरा तो जाएगी भोले शंकर के साथ लिरिक्स (हिन्दी)

पिता हिमाचल राजा सुननो,
जिद छोड़ दो मान लो बात,
गौरा तो जाएगी,
भोले शंकर के साथ।।

भूत प्रेत सारे आए बारात में,
शुक्र शनिचर भी आए है साथ में,
नगर निवासी थर थर कांपे,
कहे कैसी है बारात,
गौरा तो जायेगी,
भोले शंकर के साथ।।

सखियों ने देखा दूल्हा,
गौरा को जाके बताया,
गौरा तेरी किस्मत फूटी,
कैसा वर तूने पाया,
गजब बाराती शेर और हाथी,
नंदी पर बैठे नाथ,
गौरा तो जायेगी,
भोले शंकर के साथ।।

तन पर है भस्म रमाए,
नंदी की सवारी है,
गौरा को ब्याहने आए,
भोले भंडारी है,
राजा हिमाचल माँ मैना देखे,
कहे अच्छे नहीं हालात,
गौरा ना भेजेंगे,
बूढ़े शंकर के साथ,
गौरा तो जायेगी,
भोले शंकर के साथ।।

बोली गौरा शंकर से,
मेरी हो गई बदनामी,
अब अपने असली रूप में,
आ जाओ मेरे स्वामी,
रूप देख के शिव शंकर का,
नारद महिमा गाए शिव की,
कहे नाथों के है नाथ,
गौरा तो जायेगी,
भोले शंकर के साथ।।

पिता हिमाचल राजा सुननो,
जिद छोड़ दो मान लो बात,
गौरा तो जाएगी,
भोले शंकर के साथ।।

गौरा तो जाएगी भोले शंकर के साथ Video

गौरा तो जाएगी भोले शंकर के साथ Video

Browse all bhajans by Rajesh Lohia
See also  शीश गंग धार है वो नंदी पे सवार है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts