गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे लिरिक्स

Gurudev Hamare Upkar Tumhare

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे लिरिक्स (हिन्दी)

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

दीप ज्ञान का हृदय में जगाया,
अंधकार से आजाद कराया,
चमक से अपनी चमकाऐ सितारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

हरि भजन के पथ पे चलाना,
कर्म हमारा हमको बताना,
ज्ञान गंग से अमृत बरसारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

शरण आपकी मीला सच्चा सुख है,
दुनिया तो देती दुख ही दुख है,
नजर दया की सदा रखना प्यारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

प्रीत रहेगी गुरु सदा आपसे,
जीत रहेगी गुरु सदा आपसे,
गजेन्द्र स्वामी कैसे कर्ज उतारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

स्वर रविन्द्र भट्टी कुरुक्षेत्र।
लेखक / प्रेषक गजेन्द्र स्वामी करनाल।

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे Video

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे Video

Browse all bhajans by Ravinder Bhatti
See also  राम भजन म्हाने करवा दे राजा बदले या मंत्री बदले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts