ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है लिरिक्स

Gyaras Ki Hai Raat Baba Sunlo Jaldi Aana Hai

ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कीर्तन की है रात।

ग्यारस की है रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।।

सुन आशा है मेरी,
अभिलाषा है मेरी,
बस अब तुम आ जाओ,
बातें है बड़ी बड़ी,
जो करना इस घड़ी,
ना देर तुम अब लगाओ,
सुन लो सांवरिया,
सुन लो सांवरिया,
तेरी ज्योत जलाना है,
और बिगड़ी तुम्हे बनाना है,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।।

सब हो गई तैयारी,
अब तेरी है बारी,
सुनो सांवरे ना देर करो,
लीले चढ़ आ जाओ,
संग मोरछड़ी लाओ,
सुन विपदा है आन पड़ी,
झूम झूम के बाबा,
झूम झूम के बाबा,
हमको सुनलो भजन सुनाना है,
सुन ग्यारस श्याम मनाना है,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।।

मैं हार चूका जग से,
बस तुझपे भरोसा है,
तुम मेरी अर्जी सुनो,
ना जबतक आएगा,
दास तेरा कैसे गाएगा,
सुन मेरी लाज राखो,
संग मनीष के सोनी,
संग मनीष के सोनी,
सुन वही धूम मचाएंगे,
और ग्यारस श्याम मनाएंगे,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।।

See also  मुझे श्याम तेरी दरकार है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

ग्यारस की है रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।।

स्वर मनीष तिवारी इंदौर।

ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है Video

ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है Video

Browse all bhajans by Manish Tiwari

Browse Temples in India

Recent Posts