हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन लिरिक्स

Haar Gaya Hoon Jag Se Baba

हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: फूल तुम्हे भेजा है।

हार गया हूँ जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक मुझको बना लो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।।

पापी हूँ या कपटी हूँ मैं,
जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
अपनों ने ठुकराया मुझको,
मैं बिलकुल अकेला हूँ,
सर पे रख दो हाथ मेरे अब,
अपनी शरण में बुला लो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।।

दीनों के तुम दाता हो फिर,
क्यों झोली मेरी खाली है,
सब भक्तों की बिगड़ी बनाई,
अब बाबा मेरी बारी है,
लीले चढ़ के जल्दी आओ,
आकर लाज बचाओ तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।।

तेरे सिवा ना कोई मेरा,
किसको हाल सुनाऊँ मैं,
अर्चू पे क्या बीत रही है,
कैसे तुझसे छुपाऊं मैं,
बिच भंवर में अटकी नैया,
आकर पार लगा दो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।।

हार गया हूँ जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक मुझको बना लो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।।

See also  वाह रे वाह हनुमानजी Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन Video

हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India