हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले लिरिक्स

Haar Gaya Main Is Duniya Se

हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले लिरिक्स (हिन्दी)

देखे हारे हारे हारे।

हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले।।

जग वालों ने बड़ा सताया,
श्याम तुम्हारी शरण में आया,
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे,
तुम जैसा ना दूजा पाया,
रोते रोते हंसने लगा है,
हँसते हँसते गले लगा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले।।

दुनिया को मैं दीखता अकेला,
पर मेरे साथ है तेरा साया,
जिन पर तेरी कृपा हुई है,
वो ही समझे तेरी माया,
जग माया झूठी सारी,
जग माया से मुझे बचा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले।।

घर से चला मैं तेरे भरोसे,
संग लेकर परिवार सांवरे,
मेरे घर का बच्चा बच्चा,
करता है तुझे प्यार सांवरे,
मैं निर्धन हूँ मुरली वाले,
इस निर्धन से प्यार निभा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले।।

हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले।bd।

See also  साईं पिया बुलाये चलो शिर्डी चले | Lyrics, Video | Sai Bhajans

Singer Kanhiya Mittal

हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले Video

हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले Video

Browse all bhajans by Kanhiya Mittal

Browse Temples in India

Recent Posts