हारे के सहारे श्याम मुझे गले लगा लो ना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हारे के सहारे श्याम मुझे गले लगा लो ना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Immerse yourself in the soulful and uplifting bhajan “Hare Ke Sahare Ho, To Kyu Nahi Aate Ho”, voiced and written by the talented Aakash Bhanu from Delhi. This heartfelt devotional song is a beautiful expression of devotion, seeking the divine guidance and solace in the midst of life’s challenges.

The music, composed by Jhankaar Studio, is a perfect blend of traditional and modern elements, creating a soothing atmosphere that will calm your mind and soul.

The video, conceptualized by Aakash Bhanu and scripted by Ishu Gaur, is a poignant portrayal of the struggles of life and the importance of seeking divine intervention. The makeup by Abhishek Shyam adds to the overall aesthetic of the video.

हारे के सहारे श्याम मुझे गले लगा लो ना लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: एक आस तुम्हारी है। (राग शिवरंजनी)

हारे के सहारे श्याम,
मुझे गले लगा लो ना,
मैं हार के आया दरबार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

मेरे श्याम तेरा डंका,
सारे जग में बजता है,
(तेरे दर पर आती है,
दुनिया दीवानी,
भरे सबकी झोली,
ये शीश का दानी,
मुझे भी प्रभु,
एक पल तो निहारो,
मेरे सुने जीवन को,
तुम ही सवारो)
मेरे श्याम तेरा डंका,
सारे जग में बजता है,
कहते है आंसू से,
मेरा श्याम पिघलता है,
मेरा श्याम पिघलता है,
हालात तो देख मेरी,
जरा मुझे बचा लो ना,
मैं हार के आया दरबार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

गर आंख में आंसू है,
तो किसको दिखाऊ मैं,
(इन अश्को की धारा को,
तुम ही सम्भालो,
आकर कन्हैया,
तुम मुझको बचा लो,
नही आओगे तुम जो,
बन कर खिवैया,
मैं मर जाऊंगा,
तेरे दर पर कन्हैया)
गर आंख में आंसू है,
तो किसको दिखाऊ मैं,
अब छोड़ तेरे दर को,
बता किस दर जाऊ मैं,
बता किस दर जाऊ मैं,
क्या नहीं संभालोगे,
इतना तो बता दो ना,
मैं हार के आया दरबार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

See also  जिंदगी के चार दिन गुजार चले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हारे के सहारे हो,
तो क्यों नहीं आते हो,
(मुझे तुझसे चाहत है,
इतनी मुरारी,
तेरे ही भरोसे पे,
दुनिया हमारी,
जो ना आये तो हम,
ये समझेगे प्यारे,
बस नाम के हो,
हारे के सहारे)
हारे के सहारे हो,
तो क्यों नहीं आते हो,
क्या तुम भी श्याम प्रभु,
झूठा नाम कमाते हो,
झूठा नाम कमाते हो,
इस नाम का ही बाबा,
वो फर्ज निभाओ ना,
मैं हार के आया दरबार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

मैंने सुना था कि दर पर,
सब एक बराबर है,
(कितनो को तारा है,
तुमने मुरारी,
पर तेरे भगत थे,
वो तेरे पुजारी,
बराबर तो तब है,
जब हमको भी तारो,
वरना तू करता है,
सौदा बिहारी)
मैंने सुना था की दर पर,
सब एक बराबर है,
पर लगता है मुझको,
दीनो का अनादर है,
दीनो का अनादर है,
भानु को हराकर ये,
बदनामी पाओ ना,
मैं हार के आया दरबार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

हारे के सहारे श्याम,
मुझे गले लगा लो ना,
मैं हार के आया दरबार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

हारे के सहारे श्याम मुझे गले लगा लो ना Video

हारे के सहारे श्याम मुझे गले लगा लो ना Video

Voice & Lyrics : Aakash Bhanu ( Delhi )
Music : Jhankaar Studio
Story : Aakash Bhanu
Screenplay : Ishu Gaur
Makeup : Abhishek Shyam
Video : SHRI SHYAM JAGAT
Label : SHRI SHYAM JAGAT
Producer : Rajesh Batra

Special Thanks : SHRI SHYAM MANDIR , BHONDSI DHAM ( Gurugram )

Browse all bhajans by Aakash Bhanu

Browse Temples in India

Recent Posts