है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना लिरिक्स

Hai Chand Se Jyada Sona Mera Shyam Salona

है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना लिरिक्स (हिन्दी)

है चाँद से ज्यादा सोना,
मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना,
मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली,
बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।

अंखियों से बातें करता है,
अधरों से कुछ बोले ना,
बाँध लिया बंसी की धुन से,
अब ये बंधन खोले ना,
देखूं तो मुस्काए,
पकडूं तो हाथ ना आए,
मेरे दिल से निकल ना जाए कहीं,
हाथों से फिसल ना जाए,
मक्खन का मक्खन का,
मक्खन का लगता लोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।

आगे आगे चले साँवरा,
पीछे पीछे डोलूँ मैं,
बैठे दो पल पास मेरे तो,
बात जिया की बोलूँ मैं,
छोड़ूँ ना हरजाई,
मिल जाए जो तेरी कलाई,
ऐसे कैसे जाने दूं,
तू है जन्मों की कमाई,
मिल जाए मिल जाए,
मिल जाए तो फिर नही खोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।

है चाँद से ज्यादा सोना,
मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना,
मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली,
बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।

है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना Video

है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना Video

See also  मैया ने ता लखा तारे ने | Lyrics, Video | Durga Bhajans
Browse all bhajans by Devi ChitralekhajiBrowse all bhajans by MOhit Lalwani

Browse Temples in India

Recent Posts