है कलयुग का राजा ये शीश का दानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
है कलयुग का राजा ये शीश का दानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

है कलयुग का राजा ये शीश का दानी भजन लिरिक्स

Hai Kalyug Ka Raja Ye Shish Ka Dani

है कलयुग का राजा ये शीश का दानी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: गरीबों की सुनो।

है कलयुग का राजा,
ये शीश का दानी,
ये दुनिया हुई है,
मेरे श्याम की दीवानी।।

सारे जग में खाटू वाले,
श्याम का डंका बाज रहा,
खाटू धाम से बैठा वो,
भक्तों के काम सवार रहा,
विश्वास जिसको ये हो गया है,
श्याम का प्रेमी वो हो गया है,
देता है जो हारे को सहारा,
वो ही लगे श्री श्याम को प्यारा,
सच्चे प्रेमी की रखता है,
हरदम वो निगरानी,
हैं कलयुग का राजा,
ये शीश का दानी,
ये दुनिया हुई है,
मेरे श्याम की दीवानी।।

गली गली और गांव गांव में,
एक यही जयकार है,
खाटू वाले श्याम धणी का,
सच्चा दरबार है,
सच्ची पुकार हो तो दर पे बुलाए,
सोए हुए उसके भाग जगाए,
एक नहीं ऐसे लाखों नजारे,
दरबार आके जिनके हुए वारे न्यारे,
विनती करता जा तुझपे भी,
होगी मेहरबानी,
हैं कलयुग का राजा,
ये शीश का दानी,
ये दुनिया हुई है,
मेरे श्याम की दीवानी।।

राजा के दरबार में भैया,
शीश झुका जो आता है,
ये ही सबका मालिक है,
ये भाव जो मन में लाता है,
पाकर के उनसे तू भी बन गया है,
भंडार अन्न धन का भर गया है,
बांट सके तो बांटना तू भी,
किसी दुखियारे की सुनना कभी भी,
होकर गर्व में चूर कभी,
मत बन जाना अभिमानी,
हैं कलयुग का राजा,
ये शीश का दानी,
ये दुनिया हुई है,
मेरे श्याम की दीवानी।।

See also  नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs


है कलयुग का राजा,
ये शीश का दानी,
ये दुनिया हुई है,
मेरे श्याम की दीवानी।।

स्वर / रचना श्री पवन भाटिया जी।

है कलयुग का राजा ये शीश का दानी भजन Video

है कलयुग का राजा ये शीश का दानी भजन Video

Browse all bhajans by Pawan Bhatia

Browse Temples in India

Recent Posts