है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन लिरिक्स

Hai Tere Hi Bharose Meri Jindagani

है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: गरीबों की सुनो।

है तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे।।

कौन जानता था मुझे बाबा,
तेरी भक्ति से पहले,
दुनिया जानने लगी है बाबा,
अब नाम से तेरे,
तेरे ही नाम से अब,
मेरा गुजारा,
वरना कौन था इस,
जग में हमारा,
सबने ठुकराया,
शरण तेरी आया,
जो कुछ चाहा बाबा,
तुमसे है पाया,
जो कुछ चाहा बाबा,
तुमसे है पाया,
शरण में ले लो,
अब शीश के दानी,
हैं तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे।।

सारे जग से सुनके आया,
तू हारे का सहारा है,
तेरे रहते जग में कैसे,
गोपाल बेसहारा है,
दिनेश तेरे,
चरणों का चाकर,
तुझको रिझाए,
नाच के गाकर,
अर्जी मेरी इतनी बाबा,
भजन सुनाऊँ,
रोज मैं आकर,
भजन सुनाऊँ,
रोज मैं आकर,
बचा के रखना हरदम बाबा,
लज्जा हमारी,
हैं तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे।।

है तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे।।

है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन Video

है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन Video

TITLE – TERE BHAROSE MERI ZINDGANI
SINGER – DINESH TAKRANI
LYRICS – GOPAL JI SHARMA
VIDEO BY – TUSHAR & JAYESH
LABLE – SCI
COPYRIGHT – SCI
PRODUCER – SHYAM AGARWAL

See also  Tu pyaar ka saagar hai Teri ek boond ke pyaase hum Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Dinesh Takrani

Browse Temples in India

Recent Posts