हमारे दो ही पालनहार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हमारे दो ही पालनहार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हमारे दो ही पालनहार भजन लिरिक्स

Hamare Do Hi Palanhar

हमारे दो ही पालनहार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हमारे दो ही रिश्तेदार।

हमारे दो ही पालनहार,
एक तो है श्री राम जी,
दूजे बालाजी सरकार,
हमारें दो ही पालनहार।।

एक है तो जग के जगदीश्वर,
दूजे तो है स्वयं ही शंकर,
दोनों के चरणों में वंदन,
करूँ मैं बारम्बार,
हमारें दो ही पालनहार।।

एक तो भव से पार उतारे,
दूजा हर ले संकट सारे,
दोनों ने दी खुशियां सारी,
दुख से लिया उबार,
हमारें दो ही पालनहार।।

एक ने हमको मुक्ति दिलाई,
दूजे ने भक्ति सिखलाई,
दोनों के दरबार में आकर,
सुधर गया संसार,
हमारें दो ही पालनहार।।

एक दूजे बिन रह नहीं पाते,
एक दूजे की महिमा गाते,
पंकज किस्मत वाला मिल गया,
दोनों का ही प्यार,
हमारें दो ही पालनहार।।

हमारे दो ही पालनहार,
एक तो है श्री राम जी,
दूजे बालाजी सरकार,
हमारें दो ही पालनहार।।

हमारे दो ही पालनहार भजन Video

हमारे दो ही पालनहार भजन Video

Browse all bhajans by Shilpi Kaushik
See also  थे सुन लो सब नर नारी कहु गौमाता री बात Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts