हनुमान जैसा कोई ना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हनुमान जैसा कोई ना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हनुमान जैसा कोई ना भजन लिरिक्स

Hanuman Jaisa Koi Na

हनुमान जैसा कोई ना भजन लिरिक्स (हिन्दी)

सोमवार से रविवार,
बालाजी दे खुशियां हजार,
जनम जनम के दुःख कट जाते,
सर को झुका ले एक बार,
हनुमान जैसा कोई ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।

राम भरोसे बैठा जो भी,
बाबा उसका सहारा है,
राम नाम का जाप करे जो,
बाबा का वो प्यारा है,
भक्त की हर दम लाज रखे ये,
दुख के काटे फंदे,
हनुमान जैसा कोईं ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।

हाथ थाम ले बजरंग जिसका,
बाल ना बांका होता,
नजर में इसकी जो भी आता,
कभी ना फिर वो रोता,
राम का हर दम नाम जपे ये,
भक्तों को पार लगाता,
हनुमान जैसा कोईं ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।

सोमवार से रविवार,
बालाजी दे खुशियां हजार,
जनम जनम के दुःख कट जाते,
सर को झुका ले एक बार,
हनुमान जैसा कोई ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।

हनुमान जैसा कोई ना भजन Video

हनुमान जैसा कोई ना भजन Video

Browse all bhajans by pankaj katariya
See also  मेरी कावड़ को करो स्वीकार तुम | Lyrics, Video | Shiv Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts