हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन लिरिक्स

Har Baar Main Khud Ko Lachar Pata Hu

हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

हर बार मैं खुद को,
लाचार पाता हूँ,
तेरे होते क्यों बाबा,
मैं हार जाता हूँ,
हर बार मै खुद को,
लाचार पाता हूँ।।

हर कदम पे क्या यूँ ही,
मैं ठोकर खाऊंगा,
बस इतना कह दे क्या,
मैं जीत ना पाऊंगा,
तेरी चौखट पे मैं क्या,
बेकार आता हूँ,
हर बार मै खुद को,
लाचार पाता हूँ।।

क्यों अपने वादे को,
तू भुला बिसरा है,
हारा हुआ ये सेवक,
चरणों में पसरा है,
तेरा वादा याद दिलाने,
तेरे द्वार आता हूँ,
हर बार मै खुद को,
लाचार पाता हूँ।।

मेरे साथ खड़ा हो जा,
बस इतना ही चाहूं,
जीवन की बाजी फिर,
मैं हार नही पाऊं,
अरमां ये हर्ष लिए,
दरबार आता हूँ,
हर बार मै खुद को,
लाचार पाता हूँ।।

हर बार मैं खुद को,
लाचार पाता हूँ,
तेरे होते क्यों बाबा,
मैं हार जाता हूँ,
हर बार मै खुद को,
लाचार पाता हूँ।।

हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन Video

हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन Video

Browse all bhajans by Rahul Savara
See also  Lord Ganesh Many Names -In Hindi Remembrance Of Shiv Putra Vinayak Many Ways

Browse Temples in India

Recent Posts