हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है लिरिक्स

Har Zubaan Par Mere Baba Teri Kahani Hai

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हर कदम पर कोई कातिल।

हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहाँ जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबा पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है।।

जहाँ जाऊं मुझे आता है,
श्याम तू ही नज़र,
कैसा जादू है ये छाया है,
कैसा मुझ पे असर,
तेरी किरपा से ही चलती है,
मेरे घर की गुजर,
अब तो तेरे हवाले,
मेरी जिंदगानी है,
श्याम तेरे हवाले,
मेरी जिंदगानी है।।

तेरे आँचल की छाव पाकर,
कट रहा है ये सफर,
तेरा साया है साथ मेरे,
तो है कैसी फिकर,
खाली लौटा ना कभी कोई,
तेरी चौखट से,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है।।

हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहाँ जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबा पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है।।

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है Video

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है Video

Browse all bhajans by SANJU BABA KOTA
See also  साई कहे अपने भक्तो से Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts