हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन लिरिक्स

Hasti Hi Aisi Hoti Har Shyam Diwane Ki

हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: सावन का महीना।

हर वक़्त वजह ना पूछो,
मेरे मुस्काने की,
हस्ती ही ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।

मुस्कान प्यारी मैंने,
सांवरे से पाई,
यही तो है श्याम नाम,
की साँची कमाई,
कीमत तुम क्या जानो,
अनमोल ख़ज़ाने की,
हस्ती हि ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।

पतझड़ सा जीवन अब तो,
हरा और भरा है,
रवि की तरह लाखों का,
जीवन तरा है,
चढ़ी खुमारी इसको,
अब श्याम तराने की,
हस्ती हि ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।

श्याम सहारा भक्तों का प्यारा,
लीले की सवारियां,
दीनो का ये दास कन्हैया,
करता रखवारियाँ,
खाटू बुलाता प्यार लुटाता,
भक्तों पे करता मेहरबानियां,
दीनो की ये करता रखवारियाँ।।

देखो तो जाके एक बार,
खाटू का मौसम,
कसम से कहोगे,
जीवन हो गया रोशन,
नहीं ज़रूरत मुझको,
ज़्यादा फरमाने की,
करो तैयारी तुम भी,
संग में खाटू जाने की।।

हर वक़्त वजह ना पूछो,
मेरे मुस्काने की,
हस्ती ही ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।

Aamir Ali / Ravi Sharma

हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन Video

हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन Video

Browse all bhajans by Aamir AliBrowse all bhajans by Ravi Sharma
See also  शिव के प्यारे गणेश काटो विघ्न कलेश भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India