हे राधा रानी हे श्यामा रानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हे राधा रानी हे श्यामा रानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हे राधा रानी हे श्यामा रानी भजन लिरिक्स

He Radha Rani He Shyama Rani

हे राधा रानी हे श्यामा रानी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

हे राधा रानी हे श्यामा रानी,
हे राधा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
हे श्यामा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
तेरे ही गुण गाते तेरे ही भजन गाते,
बीते जिंदगानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।।

ऐसी सुबह ना कोई शाम आए,
होंठों पे जब ना तेरा नाम आए,
तुमसे शुरू ख़तम तुमसे शुरू ख़तम,
तुम्ही पे कहानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।।

तुमसे जो लगी लौ कभी वो बुझे ना,
भूलूँ कभी भूल से भी तुझे ना,
दुःख हो या सुख की दुःख हो या सुख की,
घड़ी हो सुहानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।।

तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जहां भी नज़र तू ही आए,
रंग दो ऐसे रंग में रंग दो ऐसे रंग में,
मुझको महारानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।।

मुझको शरण में लगा लो किशोरी,
चरणों का सेवक बना लो किशोरी,
कर दो आस पूरी कर दो आस पूरी,
लाड़ो जन्मो पुरानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।।

हे राधा रानी हे श्यामा रानी,
हे राधा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
हे श्यामा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
तेरे ही गुण गाते तेरे ही भजन गाते,
बीते जिंदगानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।।

हे राधा रानी हे श्यामा रानी भजन Video

हे राधा रानी हे श्यामा रानी भजन Video

Browse all bhajans by Raju Mehara
See also  बरसाने की राधे रानी झूमें श्याम मुरलिया पे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts