हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी लिरिक्स

Hey Nath Kya Ye Vinti

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी लिरिक्स (हिन्दी)

हे नाथ क्या ये विनती,
स्वीकार अब न होगी,
आश्रित पे अनुग्रह की,
भरमार अब न होगी।।

पतितों के तारने के,
किस्से पड़े पुराने,
क्या एक नई कहानी,
तैयार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

गर है स्वभाव बदला,
तो साफ साफ कह दो,
हुई बार बार करूणा,
इस बार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

रहते थे जिसके बस में,
जो आपको था प्यारा,
उस प्रेम की भी शायद,
दरकार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

दुख दूर कर दो ताकि,
राजेश भी ये बोले,
एहसान मानता हूँ,
तकरार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

हे नाथ क्या ये विनती,
स्वीकार अब न होगी,
आश्रित पे अनुग्रह की,
भरमार अब न होगी।।

स्वर श्री राजेश्वरानन्द जी महाराज।

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Video

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Video

Browse all bhajans by Pujya Rajeshwaranand Ji
See also  मैं तो पत्थर उठा नहीं पाई के बालू ले आई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India