हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे लिरिक्स

Hey Radha Vallabh Pyare

हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे लिरिक्स (हिन्दी)

हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।

जबसे निहारा तुमको है मैंने,
बन बैठे नैनो के तारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।

प्यारी छवि है मन में बसी है,
तन बावरा हो गया रे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।

तुमसे ही शान महफ़िल की सुनलो,
तुम ही से है ये नज़ारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।

जग में रहूं पर तेरा ही बनकर,
करता रहूं काम सारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।

हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।

हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे Video

हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे Video

See also  मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Govinda Sharma

Browse Temples in India

Recent Posts