हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Get inspired by the powerful voice of Sardar Romi Ji in the uplifting bhajan “Himmat Rakh Bharosa Rakh”!

This soul-stirring devotional song is a testament to the unwavering faith and trust in the divine. Sardar Romi Ji’s energetic vocals bring to life the motivational lyrics, penned by the legendary late Shree Narendra Chanchal Ji, creating a sense of hope and courage.

Special thanks to Saawariya, the label behind this devotional masterpiece, for presenting it to the world.

The digital work, handled by Vianet Media, ensures that this bhajan reaches a wider audience, spreading its message of faith and inspiration to all.

Let the powerful words and melody of “Himmat Rakh Bharosa Rakh” fill your heart with courage and devotion!

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर लिरिक्स (हिन्दी)

हिम्मत रख भरोसा रख,
क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।।

लाखों करोड़ों दर पर,
है मांगने वाले,
तू भी दर पे आके,
किस्मत अजमा ले,
शीश का दानी,
हर पल तेरे कष्ट हरेगा,
संकट तेरे टालेगा,
ना देर करेगा,
कर देगा वरदानी,
कर देगा वरदानी,
खुशियों से भरपूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।।

श्याम के दर पे होती,
सबकी सुनवाई,
नहीं किसी की अर्जी,
प्रभु ने लौटाई,
इनके आगे समय का,
चलता फेर नहीं है,
देर भले हो जाए,
पर अंधेर नहीं है,
सुनने को तेरी विनती,
सुनने को तेरी विनती,
हो जाएगा मजबूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।।

See also  गोपाल सूना सूना तुम बिन ये ब्रिज है सारा | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

जग में हमसे ज्यादा,
कोई सुखी नहीं है,
कौन है ऐसा जग में,
जो दुखी नहीं है,
सुख और दुख के चारों,
ओर लगे है मेले,
इसके चक्कर में तो,
हम नहीं अकेले,
धूप और छाव होंगे सदा,
धूप और छा होंगे सदा,
ये जग का दस्तूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।।

हिम्मत रख भरोसा रख,
क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।।

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर Video

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर Video

Singer – Sardar Romi Ji
Writer – late shree Narendra Chanchal ji special thanks
Label – Saawariya
Digital Work – Vianet Media

Browse all bhajans by sardar Romi

Browse Temples in India

Recent Posts