होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये भजन लिरिक्स

Honthon Pe Mere Jab Bhi Babosa Naam Aaye

होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जब जब बहार आये।

होंठों पे मेरे जब भी,
बाबोसा नाम आये,
हर बात बन जाये,
जब मुस्किलो ने घेरा,
आये जो गम के साये,
हर बात बन जाये,
होटों पे मेरे जब भी।।

इनके भरोसे ही मेरे,
जीवन की नैया चलती,
तूफान हो या आंधी,
उसको तो राह मिलती,
बाबोसा बनके माझी,
मेरी नैया को चलाये,
हर बात बन जाये,
होटों पे मेरे जब भी।।

मुझको गले लगाकर,
हरपल दिया सहारा,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
मेरा चल रहा गुजारा,
खुशियों के दीप तुमने,
जीवन में जो जलाये,
हर बात बन जाये,
होटों पे मेरे जब भी।।

अपना बनाया जो मुझे,
तेरा रहमो करम है,
मेरे साथ है जो बाबा,
फिर न फिकर न गम है,
दिलबर तेरे फसाने,
नागेश गुन गुनाये,
हर बात बन जाये,
होटों पे मेरे जब भी।।

होंठों पे मेरे जब भी,
बाबोसा नाम आये,
हर बात बन जाये,
जब मुस्किलो ने घेरा,
आये जो गम के साये,
हर बात बन जाये,
होटों पे मेरे जब भी।।

गायक नागेश कांठा।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये भजन Video

होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये भजन Video

Browse all bhajans by Nagesh Kantha
See also  कोई भक्त ना ऐसा होगा जैसा पवनपुत्र हनुमान Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts