हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने लिरिक्स

Humko Kanhaiya Lage Kyo Bhulane

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: सौ साल पहले।

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

तुम पर ही हमने श्याम,
सब कुछ कर दिया कुर्बान,
हर पल देखूं तुमको,
यही मेरे दिल का है अरमान,
आओ कन्हैया,
जाने अनजाने,
जाने अनजाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

हे जादूगर घनश्याम,
हमें मदहोश कर देना,
इस दिल की चादर पे,
नाम अपना ही लिख देना,
अब नहीं करना,
श्याम बहाने,
श्याम बहाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

दीनों को सताने में,
तुम्हे क्या खुशियां मिलती है,
तब और सताओ श्याम,
ये आदत अच्छी लगती है,
अदाएँ जो देखी ओम,
लगे मुस्कुराने,
लगे मुस्कुराने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने Video

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने Video

Browse all bhajans by Anant Goenka
See also  Radha Rani Jhula Jhule Shyam jhule arey Shyam jhule Hanumat jhule jhule Sankar tripurari, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts