इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया लिरिक्स

Is Duniya Ne Mujhe Jab Thukraya

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया लिरिक्स (हिन्दी)

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

जब ना दिखा मुझे कोई सहारा,
तू ही नज़र बस मुझे आया,
उलझा हुआ था मैं तो कबसे,
प्रभु तूने सुलझाया,
इस जग में जब हुआ मैं पराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

तू है सहारा श्याम हमारा,
हारे हुओ का तू ही तो है,
नाम तेरा मैं जब भी पुकारा,
तूने दिया बढ़के सहारा,
खुद को जब अकेला मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

नाम तुम्हारा जीवन आधारा,
श्याम नाम मुझे प्राणो से प्यारा,
हर पल रखता ध्यान हमारा,
तू साथ जिसके वो ना हारा,
तेरे दर पे ही तो सबकुछ मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया Video

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया Video

Browse all bhajans by Nikunj Prem
See also  अब तो कर दो कृपा बनवारी | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts