जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स

Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatu Wala Aayega

जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज हम लाख छुपाए प्यार मगर।

दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर,
वो छोड़ तुझे ना जायेगा,
जब भी आवाज लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा।।

है साथ तेरे एहसास तो कर,
एक बार सही विश्वास तो कर,
तेरी आस पुराने आएगा,
सच्चे दिल से अरदास तो कर,
रिश्ते नाते सब टूटेंगे,
तो श्याम ही साथ निभाएगा,
जब भी आवाज़ लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा।।

क्यों है उदास क्या कारण है,
बाबा के पास निवारण है,
तू श्याम से मन की बतला ले,
एक श्याम ही तारण हारण है,
सूनी राहों को रोशन कर के,
श्याम उजाला लाएगा,
जब भी आवाज़ लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा।।

जो खोया है कब तेरा था,
जो पाया है वो तेरा है,
जितना भी दिया है बाबा ने,
उसमे ही रेन बसेरा है,
होंगे जैसे भी भाव तेरे,
वैसा ही सचिन तू पायेगा,
जब भी आवाज़ लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा।।

दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर,
वो छोड़ तुझे ना जायेगा,
जब भी आवाज लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा।।

Singer Mamta Bihani

जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा Video

जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा Video

Browse all bhajans by Mamta Bihani
See also  इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts