जब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया लिरिक्स

Jab Jab Gamo Ne Ghera Bhajan

जब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज जब जब बहार आई।

जब जब गमो ने घेरा,
और कुछ नज़र ना आया,
मुझे तू याद आया,
मुझे तू याद आया,
जब जब भी खायी ठोकर,
और दिल ये मेरा रोया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

अपना हो या बेगाना,
सबने मुझे रुलाया,
तूने लबो को मेरे,
आकर के है हंसाया,
जब जब तेरा दीवाना,
दुखड़ों को सह ना पाया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

तू प्यार का समंदर,
तुमसा नहीं है दूजा,
मैंने तो तेरी कान्हा,
हरदम करी है पूजा,
जब जब भी दिल में झाँका,
तेरा ही अक्स पाया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

कश्ती का मेरी माझी,
तुमको मैं मानता हूँ,
तेरे सिवा ना दूजी,
चौखट ही जानता हूँ,
इस हर्ष को है समझा,
दुनिया ने जब पराया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

जब जब गमो ने घेरा,
और कुछ नज़र ना आया,
मुझे तू याद आया,
मुझे तू याद आया,
जब जब भी खायी ठोकर,
और दिल ये मेरा रोया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

गायक संजय पारीक जी।

जब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया Video

जब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया Video

Browse all bhajans by Sanjay Parik Ji
See also  कैसो जादू डारो रंगीले सुंदर श्याम ने | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts