जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए लिरिक्स

Jab Jab Gyaras Hai Aaye Bas Khatu Hi Nazar Aaye

जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज जब कोई बात बिगड़ जाए।

जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।

दर्शन करके तेरा प्रभु,
मैं झूम जाता हूँ,
चाहे कितना भी हो गम,
मैं भूल जाता हूँ,
आँखों ही आँखों में,
तुमसे कुछ बात हो जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।

तेरा नाम लेते ही,
मन की बगिया खिलती है,
एक टूटे हुए दिल को,
सांसे सी मिलती है,
तेरे दर पे मेरा ये सर,
हर बार झुक जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।

कीर्तन तेरा बाबा,
जब कानों में पड़ता है,
दुःख दर्द विशु का,
सुनते ही मिटता है,
मन में भाव आता है,
अब ये ग्यारस ना जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।

जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।

Singer Vishu Garg

जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए Video

जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए Video

Browse all bhajans by Vishu Garg
See also  गुराजी मोहे दीना रे | Lyrics, Video | Gurudev Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts