हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी लिरिक्स

Jab Tak Sanse Chalegi Hindu Jagata Rahunga

हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जब तक साँसे चलेगी।

जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।

कितने ही जालिमों ने सदा,
मंदिर तोड़े हमारे भला,
कितने ही सालों तक देख लो,
तम्बू में थे वो रामलला,
जब तक हिम्मत रहेगी,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।

कारागृह में जो पैदा हुआ,
कारागृह में ही बैठा है क्यों,
हम है संतान श्री कृष्ण की,
फिर भी हिन्दू मौन है क्यों,
जब तक मथुरा में श्याम,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।

मेरा तो कहने का फ़र्ज़ था,
मैं भी कहके चला जाऊँगा,
हिन्दू जगाने को आया यहाँ,
हिन्दू जगाके चला जाऊँगा,
जब तक सीने में जान,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।

जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।

हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी Video

हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी Video

See also  आये नो राते मैया के | Lyrics, Video | Durga Bhajans
Browse all bhajans by Kanhaiya Mittal

Browse Temples in India